Home #purnia बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर बोले दिलीप कुमार दीपक

बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर बोले दिलीप कुमार दीपक

17
0

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला प्रवक्ता एवं अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने बिहार में एनडीए की जीत पर काफी हर्ष प्रकट किया है तथा कहा है कि यह जीत बिहार के इतिहास में स्वर्ण अक्षर में लिखा जाएगा . उन्होंने कहा है की महिला सशक्तिकरण का प्रधानमंत्री का नारा कामयाब हुआ . नारी शक्ति बड़ीt संख्या में बुथो पर पहुंचकर-अपने मतों का सदुपयोग किया वही युवा और वृध भी मतदान करने में पीछे नहीं रहे जीविका दीदीयो को ₹10000 देना और यह कहना कि है रुपया वापस नहीं लिया जाएगा इससे आप अपने उद्योग खड़ा करें तो ₹200000 आपको अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए दिया जाएगा इसका भी काफी प्रभाव रहा 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा वृद्धावस्था विकलांग एवं विधवाओं की पेंशन में वृद्धि नई सड़के शौचालय मुफ्त राशन प्रधानमंत्री आवास योजना आयुष्मान योजना जनधन खाता गैस सिलेंडर मोदी और नीतीश की जोड़ी बिहार में काफी लोकप्रिय हुई परिवारवाद की जगह राष्ट्रवाद को लोगों ने पसंद किया एनडीए गठबंधन के पांचो पांडवों की एक जूटता के साथ मिलकर चुनाव लड़ना वही वहीं राजद और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते रहे . इसका दुष्परिणाम तो उसे भुगतना ही था . जंगल राज को जनता भूला नहीं पाई. जहां तक पूर्णिया सीट का सवाल है आज तक जितना वोट विजय खेमका को दो टर्म में नहीं मिला था उससे कहीं अधिक मतों से इस बार विजई होंगे. पूर्णिया के पूर्व मंत्री श्रीमती लेसी सिंह नितेश कुमार कृष्ण कुमार ऋषि सहित सीमांचल के एक दो सीट को छोड़कर सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन को सफलता मिलेगी.
श्री दीपक ने कहा तेजस्वी यादव द्वारा दी गई धमकी की चुनाव में गड़बड़ हुई तो नेपाल जैसी स्थिति उत्पन्न होगी . इसका भी जनता पर असर हुआ . और जनता मन ही मनसोचने पर दिवस हो गई की अभी तो सत्ता में आया भी नहीं है. और इस प्रकार की धमकी दे रहा है क्या हम फिर से जंगल राज की ओर तो नहीं चले जाएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here