रविवार को पंचम वाहिनी के सेनानायक सुरेन्द्र विक्रम, के दिशा निर्देश पर एस.एस.बी.चम्पावत द्वारा तामली समवाय के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वाइब्रेंट गाँव मंडुआ में पशु चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया।
पशु चिकित्सा शिविर का संचालन डॉ. पूजा फरस्वान(उप कमांडेंट/पशु चिकित्सा अधिकारी) क्षेत्रक मुख्यालय एस.एस.बी. अल्मोड़ा के द्वारा किया गया। उन्होंने ग्रामीणों के पशुओं की स्वास्थ्य जाँच की तथा उचित परामर्श और उपचार प्रदान किया। पशु चिकित्सा शिविर में 36 ग्रामीणों के 250 पशुओं का परीक्षण कर आवश्यक दवाइयों का नि:शुल्क वितरण किया गया । साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को मोटे अनाज (श्री अन्न/ Millets) के पोषण मूल्य के बारे में जानकारी दी गई तथा स्थानीय खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने गाँव को स्वच्छ बनाए रखने हेतु स्थानीय ग्रामीणों को अपने गाँव को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सक्रिय सहयोग करेंगे, नशा मुक्त भारत अभियान के तहत स्वयं एवं अपने बच्चों को नशे से दूर रखने, और बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत बेटियों की शिक्षा एवं समान अवसर सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया। पंचम वाहिनी एस.एस.बी. चम्पावत द्वारा वाइब्रेंट गाँवों में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत कौशल विकास के माध्यम से स्थानीय लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
















