एसएसबी 56 वीं वाहिनी बथनाहा के द्वारा जोगबनी स्थित भारत नेपाल सीमा के बॉर्डर पिलर संख्या 180 के समीप मुख्य प्रवेश द्वारा पर भारत नेपाल के सीमा सुरक्षा अधिकारी के द्वारा एसएसबी 56 वीं वाहिनी के सेनानायक आईपीएस शाश्वत कुमार के अध्यक्षता में APF (नेपाल), नेपाल पुलिस के साथ समन्वय बैठक किया गया ।समन्वय बैठक के दौरान सीमा पर अतिक्रमण ,तस्करी पर रोकथाम लगाने तथा दोनों देशों में सीमावर्ती इलाके में सक्रिय तस्करों के बारे में जानकारी का आदान-प्रदान किया गया वही
सीमा पर समय-समय पर संयुक्त गश्त लगाकर सीमा पर होने वाले अपराधों पर रोकथाम एवं उनके बारे में जानकारी साझा करने
किसी तीसरे देश के नागरिक को किसी पुख्ता पहचान/दस्तावेज के सीमा पर प्रवेश न करने देने
भारत अथवा नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में कोई भी अपरिचित या किसी अन्य तीसरे देश का नागरिक दिखाई देता है या कोई भी व्यक्ति अवैध घुसपैठ करने की कोशिश करता है तो इसकी आसूचना दोनों देशो के सुरक्षा बलों में आदान-प्रदान करने ,सीमा स्तंभों की सुरक्षा एवं रखरखाव करने सहित दोनों देशो के सीमा चौकी प्रभारी आपस मे समन्वय स्थापित करके सुचना का आदान प्रदान करने पर चर्चा की गई,समन्वय बैठक के पश्चात दोनों देशों के अधिकारीयो द्वारा सीमा पर संयुक्त गश्त की गई ।
यह अधिकारी बैठक के दौरान थे उपस्थित
बैठक में एसएसबी के तरफ से शाश्वत कुमार (भा. पु. से.) कमांडेंट, 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा , हर्षित कुमावत, उप-कमांडेंट, 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा , निरीक्षक (सामान्य) चंदन कुमार, प्रभारी सी-समवाय जोगबनी
APF नेपाल के तरफ से
एसएसपी दिग्विजय सुबेदी, एसपी एपीएफ मोरंग राजेश घिमिरे , डीएसपी विकाश खातीवडा, इंस्पेक्टर तारा चंद गौतम सहित अन्य उपस्थित थे।
















