चिल्ड्रेन डे के अवसर पर रेलवे महिला समिति द्वारा संचालित सिल्वर बेल्स प्राइमरी स्कूल में बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डीआरएम किरेंद्र नराह ने दीप प्रज्वलित कर की, जिसके साथ ही पूरे परिसर में उत्साह और उल्लास का वातावरण छा गया।
आयोजित समारोह में बच्चों ने नृत्य, समूहगान, नाटक सहित विविध प्रस्तुतियों से उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों का मन मोह लिया। मंच पर बच्चों की ऊर्जा और प्रतिभा ने विद्यालय परिसर को उत्सव में बदल दिया। आयोजित समारोह में स्कूल की शिक्षिकाओ ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर समूह डांस प्रस्तुत किया। आयोजित समारोह सह कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार वितरण भी आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथियो द्वारा सम्मानित किया गया। वही एसबीआई द्वारा स्कूल के सभी बच्चों के बीच विंटर जैकेट आदि का वितरण किया गया। सभी बच्चों के चेहरों पर पुरस्कार पाकर खुशी साफ झलक रही थी। विद्यालय में हाल ही में बच्चों द्वारा प्री-दीपावली प्रदर्शनी भी लगाई गई थी, जिसे सभी ने सराहना की। रेलवे परिवार व महिला समिति द्वारा बच्चों की रचनात्मकता और संस्कारों को बढ़ावा देने की पहल की प्रशंसा की गई। कार्यक्रम के अंत में डीआरएम किरेंद्र नराह ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया और समिति के प्रयासों की सराहना कीया। वही रेलवे महिला समिति अध्यक्षा सह डीआरएम मैडम निवेदिता नाराह ने कहा कि “बच्चे हमारे भविष्य ही नहीं, हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। सिल्वर बेल्स प्राइमरी स्कूल के बच्चों की प्रतिभा और आत्मविश्वास देखकर मुझे विश्वास होता है कि भारतीय रेल परिवार की नई पीढ़ी मूल्य, संस्कार और सृजनशीलता के साथ आगे बढ़ रही है। गौरतलब है कि रेलवे महिला समिति द्वारा बच्चों को दिए जा रहे अवसर काफी सराहनीय हैं।” रेलवे महिला समिति द्वारा संचालित सिल्वर बेल्स प्राइमरी स्कूल में चिल्ड्रेन डे का यह रंगारंग समारोह रेलवे परिवार के लिए अविस्मरणीय बन गया। मौके पर डीआरएम किरेंद्र नराह, रेलवे महिला समिति अध्यक्षा सह डीआरएम मैडम निवेदिता नाराह, एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सह मैडम एडीआरएम पूजा सिंह, सचिव कुमकुम श्रीवास्तव, जॉइंट सचिव सुधा कुमारी, प्रिंसिपल रीता चौधरी सहित रेल महिला समिति की सभी पदाधिकारी, रेल अधिकारी आदि मौजूद थे।
Home #Katihar rail mandal रेलवे महिला समिति द्वारा संचालित सिल्वर बेल्स प्राइमरी स्कूल में चिल्ड्रेन डे...
















