Home #India #Nepal border 103 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 1 नेपाली नागरिक गिरफ्तार टिकुलिया बस्ती...

103 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 1 नेपाली नागरिक गिरफ्तार टिकुलिया बस्ती के नेपाल सीमा के दराहिया में कार्यवाही

9
0

भारत नेपाल सीमा पर प्रतिदिन नेपाल नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो विराटनगर की टीम के द्वारा बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद कर रही है जिससे पूर्व में नशीली प्रतिबंधित दवाओं के लिए बदनाम जोगबनी की टिकुलिया बस्ती अब सूखे नशे का बड़ा केंद्र बन जाने के तरफ इशारा कर रहा है हालांकि सूखे नशे के कारोबार का नेटवर्क तो पूरे जिले में मकड़जाल के तरह फैला हुआ है लेकिन जिस तरह से नेपाल सीमा में प्रवेश करते ही बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर की बरामदगी हो रही है वह कही न कहीं बड़े सवाल खड़ा कर रहा है। नेपाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को शुक्रवार की सुबह 8 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि टिकुलिया बस्ती से ब्राउन शुगर की खेप आ रही है सूचना के आधार पर टिकुलिया के नेपाल साइड विराटनगर महानगरपालिका वार्ड नंबर 16 दरहैया चौक पर भारत से नेपाल नेपाल नंबर के बाइक से प्रवेश कर रहे एक व्यक्ति को जब जांच की गई तो पेंट की जेब में 103 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई वही गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान
39वर्षीय राजू बी.के. मोरंग जिले के सुंदर हरेचा निवासी के रुप में हुई , पूछताछ में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने जोगबनी से खरीदारी कर नेपाल में सूखे नशे के आदि युवाओं को बेचने की बात कही गिरफ्तार व्यक्ति को इलाका पुलिस कार्यालय रानी में रख कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here