Home #India #Nepal border 03 दिवसीय अंतर वाहिनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का एसएसबी पंचम वाहिनीमें सफलतापूर्वक हुआ...

03 दिवसीय अंतर वाहिनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का एसएसबी पंचम वाहिनीमें सफलतापूर्वक हुआ समापन

6
0

पंचम वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, चम्पावत के सेनानायक सुरेन्द्र विक्रम के
निर्देशन में वाहिनी मुख्यालय परिसर में आयोजित 03 दिवसीय अंतर वाहिनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन हुआ। प्रतियोगिता में 5वीं वाहिनी चम्पावत, 55वीं वाहिनी पिथौरागढ़ तथा 11वीं वाहिनी डीडीहाट की टीमों ने उत्साहपूर्ण सहभागिता की।
समापन समारोह के दौरान कमांडेंट महोदय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन पंचम वाहिनी द्वारा अत्यंत उत्साह, अनुशासन और उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के साथ किया गया। यह प्रतियोगिता केवल खेल-भावना को ही नहीं, बल्कि विभिन्न वाहिनियों के बीच सौहार्द, सहयोग और शारीरिक दक्षता को बढ़ावा देने का एक सफल माध्यम सिद्ध हुई है।
सभी टीमों ने उच्च स्तर का कौशल, टीम-स्पिरिट और खेल के प्रति गहरा समर्पण प्रदर्शित किया। वॉलीबॉल जैसे टीम खेलों के महत्व को रेखांकित करते हुए कमांडेंट महोदय ने कहा कि ऐसे आयोजन खिलाड़ियों के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक संतुलन, तत्परता और निर्णय क्षमता को भी सुदृढ़ करते हैं। प्रत्येक मुकाबले में खिलाड़ियों का जोश और संघर्ष दर्शनीय रहा।
इस दौरान पहला मैच 5वीं वाहिनी चम्पावत और 11वीं वाहिनी डीडीहाट के बीच खेला गया, जिसमें 5वीं वाहिनी ने 2-0 के अंतर से मैच जीत दर्ज की | इसके बाद 5वीं वाहिनी चम्पावत और 55वीं वाहिनी पिथौरागढ़ के मध्य वॉलीबॉल का दूसरा मैच खेला गया, जिसमें 5वीं वाहिनी ने 2-1 के अंतर से मैच जीत लिया | तीसरा मैच 11वीं वाहिनी डीडीहाट और 55वीं वाहिनी पिथौरागढ़ के मध्य वॉलीबॉल का मैच खेला गया, जिसमें 55वीं वाहिनी ने 2-0 के अंतर से मैच में जीत दर्ज की |
फाइनल मैच अत्यंत रोमांचक रहा, जिसमें 5वी वाहिनी चम्पावत ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए 55वीं वाहिनी पिथौरागढ़ को 3-1 के अंतर से हराकर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया | विजेता टीम ने अनुशासन, तकनीक एवं टीमवर्क का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। पुरस्कार वितरण समारोह में कमांडेंट महोदय द्वारा खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की गई तथा विजेता एवं उप-विजेता टीम को पदक और ट्रॉफियों से सम्मानित किया गया
अंतर वाहिनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का यह आयोजन सभी खिलाड़ियों व दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव रहा। ऐसी प्रतियोगिताएँ न केवल खेल संस्कृति को बढ़ावा देती हैं, बल्कि वाहिनियों के मध्य एकता, समन्वय और सौहार्द को भी सुदृढ़ करती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here