Home #katihar छोहरा पंचायत के वार्ड संख्या आठ में धार में डूबने से दो...

छोहरा पंचायत के वार्ड संख्या आठ में धार में डूबने से दो बच्ची की मौत.

58
0

कटिहार जिला के पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत छोहार वार्ड संख्या 8 में दो बच्ची की धार में डूबने से मौत हो गई।छोहार वार्ड संख्या आठ निवासी कुंदन राय की 12 वर्षीय पुत्री गौरी कुमारी तथा चुन चुन राय की 11 वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी दोनों की रक्साराही धार में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बच्ची की मां रक्साराही धार के पास दूसरे के खेतों में धान रोपनी कर रही थी।दोनों बच्ची गौरी और साक्षी स्कूल से घर पहुंच कर मां से मिलने खेत जा रही थी, इस दौरान किनारे में पैर फिसल कर गहरी धार में गिर गई। जो कि किसी को पता नहीं चल पाया। करीब 2 घंटे बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों बच्ची को पानी के ऊपर तैरते देखा। आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा उसे बाहर निकल गया।तब तक दोनों की मौत हो गई थी।
परिजनों ने बताया कि गौरी कुमारी चार बहनों में सबसे बड़ी है। इनके पिता कुंदन राय पंजाब में मजदूरी करते हैं।जबकि साक्षी कुमारी चार बहनों में तीसरे स्थान पर है। इनके पिता चुनचुन राय भी पुणे में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। दोनों के पिता परदेश में ही है। मां के ऊपर दुखों का पहाड़ सा टूट गया। सभी रो बिलख रहे हैं। वहीं इस घटना से आस पड़ोस व समाज के लोग मर्माहत है।
घटना को लेकर पोठिया थाना प्रशासन परिजनों के घर पर पहुंचकर कागजी कार्यवाही करते हुए अंत परीक्षण हेतु सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया गया। वहीं मौके पर जनप्रतिनिधि व सैंकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी परिजनों को सांत्वना दे रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here