बरारी प्रखंड अंतर्गत सूजापुर पंचायत के बलुआ ग्राम से श्री राधा कृष्ण एवं हनुमान जी के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को बलुआ पुल के निकट स्थित मंदिर के प्रांगण से 251 महिलाओं के साथ 500 भक्तजनों के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई।यह कलश यात्रा बलुआ मंदिर के प्रांगण से निकल कर घुसकी गांव तथा उचला चौक होते हुए काढ़ागोला गंगा घाट पहुंची।जहां महिलाओं ने गंगा में स्नान कर विधिवत पूजा करके कलश में जल भरकर पुनः वापस उचला चौक तथा भंडातल गांव होते हुए कलश यात्रा मंदिर पहुंची।जहां महिलाओं के द्वारा विधिवत रूप से मंदिर का परिक्रमा कर कलश को मंदिर में समर्पित किया, वहीं 8 जुलाई को भव्य नगर भ्रमण यात्रा निकाली जाएगी।इस झमाझम बारिश में प्राण प्रतिष्ठा और कलश यात्रा को लेकर आसपास का वातावरण भक्तिमय हो चुका है, तथा जय श्री राम और जय श्री कृष्ण के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। इस यात्रा के दौरान मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष कौशल किशोर यादव,बीजेपी के मंडल अध्यक्ष मनोरंजन पाल, सूजापुर के सरपंच सत्येंद्र पंडित, मनोज सिंह के साथ सभी ग्राम वासी मौजूद रहे।
















