शनिवार को कोढ़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम, जीएनएम व सभी क्षेत्रीय संविदा कर्मी ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जिससे की कोढ़ा के ग्रामीण क्षेत्रों के खास कर स्वास्थ्य सेवा चरमरा गई है। धरना प्रदर्शन कर रही एएनएम शिल्पी आनंद,लक्ष्मी कुमारी,पुजा कुमारी व अन्य ने बताया की हमलोग 10 मूल रूप से विभिन्न मांगों से संबंधित समस्या को लेकर सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन कर रही हूं जो अनिश्चितकालीन जारी रहेगा। जिसमें की मुख्य रूप से समान कार्य के बदले समान वेतन , एफआरएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करने,ससमय हर माह के अंत में वेतन भुगतान व अन्य 10 विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन आयोजित की हूं। इस दौरान मौजूद एएनएम के द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। मौके पर एएनएम ने बताई की टीकाकरण व अन्य प्रकार की ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर कई समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हमलोगों को सुरक्षा मुहैया भी नहीं किया जा रहा है। फेस के जरिए आनलाइन अनुपस्थिति व उपस्थिति क्षेत्रों में बनाने को लेकर इस नियम को सरकार से हटाने की मांग की। वहीं इस दौरान सभी एएनएम ने संयुक्त रूप से अपनी मांगों को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। वहीं इस दौरान कोढ़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कई एएनएम मौजूद थी।
















