कटिहार जिला के हसनगंज प्रखंड मुख्यालय प्रांगण मे वन महोत्सव के उपलक्ष्य मे प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार,प्रखंड प्रमुख नीलू देवी,पीओ राकेश कुमार व अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। बीडीओ ने कहा की बदलते मौसम में पर्यावरण संरक्षण बेहद जरूरी है। प्रत्येक लोगों को पौधा रोपण करना चाहिए ताकि आने वाले पीढ़ी को हम स्वच्छ वातावरण दे सकें। पर्यावरण को हम आज सुरक्षित नहीं रखेंगे तो निकट भविष्य में उससे होने वाले दुष्परिणाम के बारे भी लोगों को जागरूक करने की बात कही गई। कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया की वन महोत्सव के दौरान प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में लकड़ी सहित कई फलदार वृक्षों का पौधा लगाया गया है। वही प्रखंड क्षेत्र के सभी पांच पंचायतों मे प्रत्येक पंचायत मे एक–एक यूनिट पौधा रोपण कार्यक्रम करना है। इस मौके पर जिले से आए अधिकारी सहित कनीय अभियंता निलेश कुमार,रोजगार सेवक रवि कुमार,ग्रीश कुमार,मुखिया रानी देवी,पूर्व पंसस प्रतिनिधि सदानंद तिर्की,शिवा कुमार,मनोज कुमार महतो,ज्योति राय आदि मौजूद थें।
















