कटिहार जिला के फलका प्रखंड में मनरेगा योजना के तहत विशेष अभियान चलाकर सभी पंचायतों में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया वहीं इस वन महोत्सव कार्यक्रम 2024 के तहत फलका प्रखंड के सभी पंचायतों में पौधारोपण किया गया। प्रखंड क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या 17 बालू टोला आदिवासी ग्राम में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रामानुज कुमार, पीटीए विवेक , पंचायत समिति सदस्यउपेंद्र महतो के नेतृत्व में पंचायत की मुखिया भारती कुमारी ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हम लोगों को पौधा लगाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पौधा से हमें स्वच्छ पर्यावरण मिलता है।आगे कहा कि धरती पर जीवन के लिए अत्यंत जरूरी तत्वों में से जल और ऑक्सीजन प्रमुख हैं और हम ये जानते हैं धरती पर ऑक्सीजन के मुख्य स्रोत पेड़ ही हैं। वैसे तो सभी वृक्ष दिन के समय ऑक्सीजन छोड़ते हैं। जो जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है परंतु पीपल का वृक्ष सबसे ज्यादा ऑक्सीजन प्रदान करने वाला वृक्ष है।इसलिए वे अपने पंचायत में हरियाली का जाल बिछाने को लेकर बृहद पैमाने पर पौधा रोपण मनरेगा योजना से करने जा रही है।
















