कटिहार जिला के फलका प्रखंड के पोठिया बाजार स्थित स्टेट हाइवे-77 पर जल जमाव की समस्या का समाधान हो गया है। विधायक के साथ कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग सुशील कुमार झा एवं कनीय अभियंता मनिगिरी पोठिया बाजार पहुंच कर इस गंभीर समस्या के निदान को लेकर स्थल का जायजा लीये।साथ ही नये नाले के निर्माण कार्य हेतु ले आउट भी कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।मौके पर विधायक ने बतायी की वर्षों से पोठिया वासियों को इस गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा था।खासकर बरसात के मौसम में नाला जाम रहने के कारण स्थानीय लोगों के घर-आँगन में प्रवेश कर जाता है।जिससे गरीब तपके के लोगों को जल जमाव को लेकर घर में खाना नहीं बनाने के कारण कई रात भूखें सोना पड़ जाता था।अब जलजमाव के कारण किसी भी परिवार को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।नये नाले का निर्माण, पुराने नाले की सफाई व मरम्मती कार्य हो ने से कन्या मध्य विद्यालय के छात्र- छात्राओं को भी गंदगी एवं गंदे जल के जमाव के कारण उठने वाली सड़ांध भरी दुर्गंध से अब निजात मिल जाएगी।वहीं कार्यपालक अभियंता श्री मिश्रा ने बताया कि उसमस्या के निदान को लेकर विभागीय आदेश पर 95 लाख 31 हजार राशि के लागत से 900 मीटर नये नाले का निर्माण एवं पुराने नाले का सफाई व मरम्मती कार्य जाएगा।जिसका आज ले आउट लिया गया है।
















