Home #katihar बरारी के मोहना चांदपुर पंचायत में घुसा बाढ़ का पानी, लोग हैं...

बरारी के मोहना चांदपुर पंचायत में घुसा बाढ़ का पानी, लोग हैं भयभीत

55
0

बिहार के कटिहार जिला अंतर्गत बरारी प्रखंड क्षेत्र के मोहना चांदपुर पंचायत में घुसा बाढ़ का पानी जनजीवन अस्त व्यस्त। आजादी के बाद से बहुत से विधायक और सांसद आए और गए लेकिन मोहना चांदपुर पंचायत की स्थिति वैसे की वैसी ही है, हरेक साल इस पंचायत में बाढ़ का पानी आकर जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर जाता है। कुछ ऐसे ही भयावह स्थिति इस बार भी बनती नजर आ रही है, कारी कोसी और गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने के कारण मोहना चांदपुर पंचायत के आठ नंबर वार्ड से लेकर 17 नंबर वार्ड तक बाढ़ के पानी घुसकर जनजीवन को अस्त व्यस्त कर चुकी है। तेजी से बाढ़ का पानी बढ़ते देख लोग अपने घर को छोड़कर ऊंचे स्थान पर जाने को मजबूर है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि अभी तक शासन प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की सहायता मुहैया नहीं कराई गई है। अभी कोई भी पदाधिकारी देखने तक नहीं पहुंचे हैं, ना तो सरकारी नवा मिली है, ना ही कोई डॉक्टर आए हैं जिस कारण पीड़ित लोगों को इलाज के लिए दर-दर भटकना पर रहा हैं। पानी में चापाकल तथा सरकारी नल डूब चुकी है जिस कारण कोई भी शुद्ध पेयजल लोगों को नहीं मिल पा रहा है। इन कठिनाइयों में पीड़ित परिवारों ने जिला प्रशासन से सरकारी नाव और शुद्ध पेयजल की गुहार लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here