Home #katihar परिसीमन ने पुल का अधर में लटका दिया,लोकसभा पूर्णिया और विधान सभा...

परिसीमन ने पुल का अधर में लटका दिया,लोकसभा पूर्णिया और विधान सभा कटिहार के फुलडोभी में जनता की मुस्किलों को बढ़ा दिया

51
0

बिहार के कटिहार जिला के कोढ़ा प्रखण्ड क्षेत्र के नेशनल हाईवे 31 पथ से फुलडोभी जाने वाली पथ में दनार पुल के समीप पुल का निर्माण कराया जा रहा है। बरंडी नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी हो जाने के कारण सोमवार को डायवर्सन के उत्तर दिशा में बना बांध टूट गया जिस कारण डायवर्सन पर एक से दो फिट पानी बह रहा है जिस कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि दनार पुल के समीप पूर्व में लोहा का पुल था और काफी जर्जर स्थिति में था जिसे देखते हुए यहां नया पुल का निर्माण का कार्य शुरू कराया गया। जिसका उदघाटन निवर्तमान सांसद संतोष कुमार कुशवाहा व कोढ़ा के वर्तमान भाजपा विधायक कविता पासवान के द्वारा शिलान्यास किया गया था।
नदी में पानी बढ़ने के कारण बांध कट गया जिस वजह से डायवर्सन पर नदी का पानी बहने लगा। डायवर्सन पर कई जगह पानी का बहाव तेज रफ्तार में हो रहा है जिस कारण ग्रामीणों को आवाजाही करने में काफी कठिनाई हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि डायवर्सन पर जिस रफ्तार से पानी बह रहा है अगर यही स्थिति रहा तो डायवर्सन का कटाव हो जायेगा और आम लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर डायवर्सन का कटाव हो जाता है तो दो प्रखंड के सम्पर्क टूट जायेगा और दो किलोमीटर का सफर लोगों को आठ किलोमीटर घूमकर तय करना पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here