Home #katihar प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन फीता काट...

प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन फीता काट किया गया

43
0

प्राणपुर उच्च विद्यालय में सोमवार को प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता समारोह का विधिवत उद्घाटन बीडीओ मनीषा कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपेन्द्र प्रसाद ,लेखापाल राजेश कुमार,वरिष्ठ शिक्षक मधुकर कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीषा कुमारी ने उपस्थित प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों एवं बच्चों के प्रयास का प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल कूद में अच्छा प्रदर्शन करके भी आप अपना अच्छा कैरियर बना सकते हैं।वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपेन्द्र प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ शरीर एवं स्वास्थ मानसिकता के लिए खेल कूद अनिवार्य है। इससे बच्चों एवं बच्चियां को खेलकूद से संबंधित सभी गतिविधियों में लगातार भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि उक्त खेलकूद दौड़ कबड्डी का दो दिवसीय कार्यक्रम किया गया है। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के कूल 46 उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं मध्यम विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उक्त कार्यक्रम के दौरान एक सौ मीटर के दौड़ में तीन,दो सौ मीटर के दौड़ में तीन, लंबाई कूद में तीन, हाइड कूद में तीन, कुश्ती में तीन छात्र एवं छात्राओं ने प्रथम एवं द्वितीय व तृतीय स्थान पर बाजी मार कर अपने विद्यालय एवं शिक्षक व शिक्षिकाओं का नाम रोशन करते हुए पुरस्कार की भागीदारी बनी। इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here