एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत ग्रामीण विकास विभाग की ओर से हसनगंज सह आंचल कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख नीलू देवी के नेतृत्व में पदाधिकारी व प्रतिनिधियों द्वारा दस पौधा लगाया गया। साथ ही मौजूद लोगों को प्रोग्राम पदाधिकारी राकेश कुमार द्वारा पेड़ पौधे की महत्व से अवगत कराते हुए प्रत्येक लोगों से एक पौधा लगाने की अपील की गई,ताकि आने वाले पीढ़ियों को पर्यावरण प्रदूषण से बचाया जा सके। बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग से निजात पाने एवं इस धरा के भविष्य को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से ” एक पेड़ मां के नाम ” अभियान की शुरुवात की गई थी। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दीप्ति सुमन कुमारी सहित प्रखंड व मनरेगा कर्मी सहित अन्य लोग उपस्थित थें।
















