Home #katihar अंचल एवं हल्का कचहरी में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जिप सदस्य ने सीओ...

अंचल एवं हल्का कचहरी में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जिप सदस्य ने सीओ और बीडीओ को दिया पत्र

61
0

कटिहार जिला के हसनगंज अंचल में भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर जिला परिषद सदस्य शाहिद अख्तर ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर भ्रष्टाचार पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है। जिप सदस्य ने अपने आवेदन में लिखा है की क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनता के द्वारा शिकायत की गई है की अंचल कार्यालय एवं हल्का कचहरी में मो हाशिम,मो नईम,सुबोध कुमार,मो आरिफ,मो इमरान आदि एवं अंचल चपरासी और अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू जमीन मोटेशन या जमीन संबंधित जमीन का नकल निकालने,अपना जमाबंदी देखने,परिमारजन करने रजिस्टर टू देखने अन्य कोई भी कार्य करवाने जाते हैं। ऐसे में कर्मचारी अपने द्वारा रखे दलालों को आगे कर उनसे मोटी रकम की मांग करवाते हैं। जो रकम देता है उसका काम किया जाता है। जो नही दे पाता है उनके कार्यों में किसी तरह का आपत्ति लगाकर वह कार्य को खारिज कर दिया जाता है। वहीं अंचल में कार्यरत चपरासी को भी रकम नहीं मिलने पर कई लोगों का फाइल व नोटिस तक को गायब कर दिया जाता है। ऐसे मामलो का जांच अंचल कार्यालय में लगे सीसी टीवी कैमरे को चेक करके भी की जा सकती है। ऐसे में इन भ्रष्टाचारियों पर कारवाई करते हुए इन सभी को अंचल कार्यालय और हल्का कचहरी से हटाया जाए। इस मामले को लेकर प्रखंड क्षेत्र की जनता काफी अक्रोशित है। कभी भी जनता इन दलालों के विरुद्ध उग्र आंदोलन कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here