कटिहार जिला के सालमारी कॉलेज मोर स्थित आदित्य ज्वेलर्स दुकान बंद कर बगल के गांव ताहीरपुर अपना घर जा रहे थे। इसी दौरान दुकान मालिक सत्यनारायण साह को घात लगाए बैठे दो अपराधियों ने पिस्टल दिखा कर सोना-चांदी से भरे थैला लुट कर फरार होने में सफल हो गए जबकि भगाने के दौरान एक अपराधी को ग्रामीणों ने धर दबोचा।
दुकान मालिक सत्यनारायण शाह ने बताया कि थैली में रखे सोने चांदी की कीमत करीब 4 लाख होगी। जिसे लूट कर भागने के दौरान बाइक पलटने से एक अपराधी को ग्रामीणों ने दो पिस्टल के साथ धर दबोचा जबकि दूसरा सोने-चांदी से भरे थैले को लेकर भागने में सफल हो गया
घटना की सूचना पर एएसआई अरविंद कुमार घटना स्थल पहुंचे एवं अपराधी को अपने कब्जे में लेकर पुछताछ की जा रही है,
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन शाम को दुकानदार दुकान बंद कर सोना-चांदी को थैला में ले कर घर जाता था। आज रात में लुट की इस घटना से लोगों में भय का माहौल है,
















