Home #katihar राजधानी दिल्ली में तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर सर्वोदय समाज की टीम...

राजधानी दिल्ली में तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर सर्वोदय समाज की टीम रवाना

48
0

विगत 26 सालों से कटिहार की संस्था सर्वोदय समाज राजभाषा हिंदी को राष्ट्रभाषा का अधिकार दिलाने को लेकर अनवरत आंदोलन एवं जनसंपर्क करती रही है। गुरुवार को सर्वोदय समाज के 12 अनशनकारी सदस्य की टीम दिल्ली के जंतर-मंतर में उपवास आदि कार्यक्रम करने के लिए अमरपाली ट्रेन से दिल्ली रवाना हुई। मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने टीम के सदस्यों को माला पहनाकर शुभकामनाएं दी एवं हरी झंडी दिखाकर सबों को रवाना किया। उन्होंने कहा कि बहुत गर्व की बात है कि कटिहार की संस्था सर्वोदय समाज संस्थापक अशोक कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर यह जन आंदोलन लगातार चलाती रही है और हमारे लोग राजधानी दिल्ली में भी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार प्रेस एवं अन्य बुद्धिजीवियों का ध्यान इस और आकृष्ट करती है। दिल्ली में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सर्वोदय समाज के अशोक कुमार ने कहा कि सर्वोदय समाज की स्थापना 1997 में अपने इसी प्रमुख मांग के साथ करी थी। विगत 12 वर्षों से सर्वोदय समाज द्वारा हर वर्ष देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रभाषा हिंदी बनाने को लेकर कार्यक्रम करती है। इस वर्ष भी तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। संस्था के साथीगण 14 सितंबर हिंदी दिवस के अवसर पर दिल्ली के जंतर-मंतर पर सामूहिक उपवास करेंगे, 15 सितंबर को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के प्रांगण में मौन प्रदर्शन एवं 16 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट परिसर में वृक्षारोपण करते हुए दो प्रमुख मांग जिसमें राजभाषा हिंदी को राष्ट्रभाषा का अधिकार दिलाने-बनाने तथा सुप्रीम कोर्ट में हिंदी लागू करने की मांग संबंधी एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। इस अवसर पर संस्था के अंगद ठाकुर, अरविंद कुमार, रंजीत विश्वास, कुंदन कुमार यादव, नंदन पाठक, लक्ष्मीकांत प्रसाद, दीपक मुस्कान, अरविंद साह, तेज नारायण सिंह, छात्र नेता रवि यादव आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here