Home #katihar कटिहार में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का शुभारंभ

कटिहार में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का शुभारंभ

41
0

कटिहार जिला के विकास भवन स्थित सभागार में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान का शुभारंभ पूर्व उपमुख्यमंत्री, बिहार सह विधायक,कटिहार, महापौर, नगर निगम, कटिहार, उप विकास आयुक्त, कटिहार एवं निदेशक डीआरडीए, कटिहार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलन के उपरांत स्वच्छता पर आधारित भजन की प्रस्तुति संगीत शिक्षकों एवं कलाकारों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक, डीआरडीए ने “ स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान” के संबंध में विस्तृत जानकारी दी एवं यह बताया कि स्वच्छ भारत मिशन का 10 वर्ष पुरा हो चुका है और लोगों में स्वच्छता के प्रति काफी जागरूकता आई है। इस वर्ष “स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान” का थीम “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता’ है। अमित कुमार, उप विकास आयुक्त, कटिहार ने अपने संबोधन में गांधीजी के विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा यह बताया कि “महात्मा गाँधी जी ने स्वंय यह कहा है कि देश की आजादी से ज्यादा जरूरी स्वच्छता है।” आगे संबोधन के क्रम में “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता’ पर विस्तृत जानकारी देते हुए स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत् प्रत्येक दिन आयोजित किये जाने वाले गतिविधियों का संचालन करने एवं प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वभाव एवं संस्कार दोनों में स्वच्छता को अपनाने हेतु पहल करने की अपील की गई ।
समारोह को संबोधित करते हुए तारकिशोर प्रसाद, पूर्व
उपमुख्यमंत्री, बिहार सह विधायक, कटिहार ने कहा कि आज सभी जगहों पर स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। लेकिन जरूरत इस बात की है कि इसे हम अपने जीवन में लागू करें। जब तक हम खुद इसका शुरूआत नहीं करेंगे तब तक हम अपने जीवन के दिनचर्या में “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता’ को लागू नहीं कर सकते है। इसके लिए हम सभी यह शपथ लें कि “हम अपने और आसपास के लोगों को स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अपने पंचायत, गांव, मोहल्ले-टोले को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।”
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना-ग्रामीण के लाभुकों को सांकेतिक चाबी एवं स्वीकृत्यादेश का
वितरण प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत जिले में वर्ष 2016 से अबतक कुल 82,600 से अधिक आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में कटिहार जिलान्तर्गत पूर्ण सभी 439 आवासों का सामुहिक
गृह प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर विभिन्न पंचायतों, प्रखण्डों एवं जिला स्तर पर लाभुकों को “सांकेतिक चाबी” का वितरण भी किया गया। साथ हीं वित्तीय वर्ष 2024-25 में नवस्वीकृत 2103 लाभुकों को स्वीकृत्यादेश का वितरण भी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here