Home #katihar नगर पंचायत मनिहारी में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का आयोजन

नगर पंचायत मनिहारी में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का आयोजन

61
0

दिनांक 17 सितंबर 2024 को नगर पंचायत मनिहारी के तत्वावधान में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” ध्येय वाक्य को आत्मसात करते हुए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर के कार्यपालक पदाधिकारी श्री नसीमुद्दीन खान द्वारा सभी कर्मियों, एसएचजी महिलाओं और सफाई मित्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में माननीय वार्ड पार्षदों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।

इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया, जिसमें पार्षदों और नगर के अन्य नागरिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इसके साथ ही, स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु जनभागीदारी से एक श्रमदान रैली भी निकाली गई, जिसमें नगर के निवासियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम में स्वच्छता पदाधिकारी श्री आरुष, नगर के माननीय पार्षदगण, और सभी कार्यालय कर्मी उपस्थित थे, जिन्होंने नगर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के संकल्प को दोहराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here