आज दिनांक 18 सितंबर 2024 को “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत बौलीया में प्रखंड विकास पदाधिकारी, मनिहारी; माननीय मुखिया; प्रखंड समन्वयक; पंचायत सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा डोर-टू-डोर कचरा उठाव कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सभी कर्मियों को हरा झंडा दिखाकर अभियान की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित बैठक में सभी कर्मियों एवं वार्ड सदस्यों को घरेलू स्तर पर कचरा पृथक्करण और सुरक्षित निपटान की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक वार्ड सदस्य और ग्रामीणों की भागीदारी आवश्यक है।
इसके साथ ही 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों को जागरूकता बढ़ाने और स्वच्छता के महत्व को समझाने के लिए विशेष प्रयास करने को कहा गया है।
















