Home #katihar वरीय अधिवक्ता मुख्तार अहमद और कांति बल्लव झा के आकस्मिक निधन पर...

वरीय अधिवक्ता मुख्तार अहमद और कांति बल्लव झा के आकस्मिक निधन पर अधिवक्ताओ के बीच शोक का माहुल व्याप्त

57
0

कटिहार अधिवक्ता संघ में कार्यरत वरिस्ट अधिवक्ता मुख्तार अहमद और कांति बल्लव झा का आकस्मिक निधन हो गया जिससे पूरा बार एसोसिएशन में शोक की लहर व्याप्त है। सभी अधिवक्ता इस घटना से हतप्रभ है। इस संबंध में बार एसोसिएशन कटिहार के अध्यक्ष विजय कुमार झा ने बताया की अधिवक्ता मुख्तार अहमद लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वे 1994 में संघ में जुड़े थे। उनका निधन सोमवार को इलाज के कर्म में हुआ था जिसपर अधिवक्ता संघ ने अपने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद प्रशाल में एक शोक सभा आयोजित करते हुए दो मिनट का मोन रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दिया और अपने को मंगलवार को पूरी तरह से न्यायिक कार्य से अलग रखा।
वही बार एसोसिएशन कटिहार के अध्यक्ष विजय कुमार झा ने बताया की मंगलवार को दोपहर में वरीय अधिवक्ता कांति बल्लव झा को हार्ट अटैक आने के कारण कटिहार मेडिकल कॉलेज में उनका निधन हो गया। वो काफी लोकप्रिय अधिवक्ता थे। जिनकी कमी हमेशा खलेगी। वही इस कारण बुधवार को इस कर्म में बार में शोक सभा आयोजित होगी और लगातार दूसरे दिन भी सभी अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे। जिस संबंध में बार एसोसिएशन के सचिव रमेश जैसवाल द्वारा लिखित में नोटिस जारी कर दिया गया है।
वही मंगलवार को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार झा की अध्यक्षता में और न्यायालय में प्रभारी जिला जज प्रथम अविनाश शर्मा की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित हुई जिसमे सभी में मृतक अधिवक्ता की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
संघ में शोक सभा में अध्यक्ष विजय कुमार झा, सचिव रमेश जयसवाल के साथ वरिस्ट अधिवक्ता शंकर सिंह,संजय सिंह, सुशील कुमार झा, राजेंद्र कुमार मिश्रा ,मुनेश्वर यादव, पवन दुबे, अखिलेश कुमार झा,अरुण कुमार, अशोक सिंह, अरविंद सिंह, बाबुल खान, मनजीत चौधरी, पुरुषोत्तम पाठक, मो शाहनवाज , विनोद कुमार , अविनाश यादव, रामविलास पासवान, जगदीश शाह , मीणा शर्मा, राज कुमार वर्मा, प्रियंका कुमारी, रंजिता कुमारी सहित सैकड़ो अधिवक्तागण मोजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here