पूर्वी रेलवे, सियालदह मंडल द्वारा आगामी त्यौहारी सीजन में पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए सियालदह डिवीजन से अलग अलग रूट में कई पूजा विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। इस संबंध में पीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने जानकारी देते हुए बताया की पूजा उत्सव के दौरान पूर्वी रेलवे में लगभग सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों, खासकर उत्तर बंगाल जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की अभूतपूर्व भीड़ देखी जा रही है। वही यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए यात्रियों के सुविधा के मद्देनजर सियालदह डिवीजन ने यात्रियों की भारी भीड़ के नियंत्रण हेतु अक्टूबर और नवंबर 2024 के महीनों में 09 अलग-अलग पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। जिस क्रम में आगामी त्यौहारी सीजन में पर्यटकों की सुविधा के लिए और राजस्व उत्पन्न करने के लिए सियालदह और कोलकाता से विभिन्न दिशाओं में कोलकाता कटिहार सहित कई अन्य ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव शामिल है जिसमे सियालदह- एनजेपी, कोलकाता-दीघा
सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार, सियालदह पटना, कोलकाता कटिहार, कोलकाता-गया,सियालदाह सहरसा, सियालदाह गोरखपुर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन परिचालित होगी। वही रेल प्रशासन द्वारा उपर्युक्त ट्रेनों की यात्रा की तारीख शीघ्र ही अधिसूचित की जाएगी।
















