Home #katihar कटिहार के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने मनिहारी के बघार पंचायत में...

कटिहार के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने मनिहारी के बघार पंचायत में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

53
0

कटिहार के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने मनिहारी के बघार पंचायत में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और सामुदायिक किचन का जायजा लिया। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों की समीक्षा की।”

कटिहार के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने गुरुवार को मनिहारी के बघार पंचायत स्थित मेदनीपुर गांव का दौरा किया, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और प्रशासन द्वारा संचालित सामुदायिक किचन का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जिले में 58 सामुदायिक किचन चल रहे हैं और 10 हजार पॉलिथीन शीट का वितरण किया जा चुका है।

डीएम मीणा ने कहा कि गंगा के जलस्तर में कमी आई है, लेकिन निचले इलाकों में पानी भरा हुआ है। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान उनके साथ मनिहारी के एसडीएम कुमार सिद्धार्थ, डीएसपी मनोज कुमार, सीओ निहारिका, मुखिया संघ के अध्यक्ष रामजी यादव, मुखिया पिंटू यादव और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here