बरारी प्रखंड अन्तर्गत लक्ष्मीपुर पंचायत के ऐतिहासिक गुरुद्वारा के प्रांगण मे सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर विश्व पर्यटन दिवस का आयोजन कर एक सभा बैठक किया गया । मालुम हो कि ऐतिहासिक गुरुद्धारा लक्ष्मीपुर को बिहार सरकार के पर्यटन क्षेत्र के मानचित्र पर अंकित किया गया है। जिसके अन्तर्गत इस कार्यक्रम आयोजन किया गया । इस अवशर पर कटिहार जिला के अपर न्यायधीश सह सचिव विधिक सेवा प्राधिकार कटिहार के निशा कुमारी व अपर जिला व सत्र न्यायधीश अनिल कुमार राम सत्र न्यायधीस रंजीत प्रसाद चीफ लेवल डिफेन्स काउन्सिल विजय कुमार श्रीवास्तव विधिक सेवा प्राधिकार के आशिश कुमार झा सीजीएम रामचन्द्र प्रसाद राहुल कुमार एमएलसी प्रतिनिधि राजीव कुमार भारती जिला मुखिया संघ अध्यक्ष कौशल किशोर यादव बरारी उपप्रमुख रैनी कौर राजद नेता अमरेन्द्र सिंह संजू अरविन्द कुमार भगत गुरुद्धारा कमेटी के प्रदीप सिंह बब्लू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
















