Home #katihar कृषि विभाग के सहायक निदेशक के अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित

कृषि विभाग के सहायक निदेशक के अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित

84
0

कटिहार के एक स्थानीय होटल में शुक्रवार को इंडियन पोटाश लिमिटेड के द्वारा खुदरा विक्रेता के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कृषि विभाग के सहायक निदेशक सुदामा जीएवं इंडियन पोटाश लिमिटेड के उप प्रबंधक बिहार- झारखंड अशोक कुमार शर्मा जी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिसमें सहायक निदेशक सुदामा जी ने अभी उपस्थित विक्रेताओं को कृषि विभाग के द्वारा जारी निर्देशों से अवगत कराया । वही उप प्रबंधक
अशोक कुमार ने इंडियन पोटाश लिमिटेड के उत्पादों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ पंकज के द्वारा वैज्ञानिक खेती के बारे में बताया गया। साथ ही में इफको कंपनी के प्रतिनिधि सुरज कुमार के द्वारा नेनो यूरिया एवं नेनो डीएपी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सिजेंटा कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक आकाश साहू ने आगे आने वाली फसल मक्का में आनी वाली समस्याओं के उपचार के बारे में बताया। मंच का संचालन इंडियन पोटाश लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत विक्रम सिंह के द्वारा किया गया। जबकि अंत में धन्यवाद ज्ञापन हितेश शर्मा जी के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय थोक विक्रेता संजय गुप्ता , पंकज गुप्ता , कुनाल जी, रिशी जयसवाल, प्रवीण कुमार एवं सेकरो खुदरा विक्रेता आदि उपस्थित रहे। जो आयोजित गोष्ठी में हिस्सा लेकर लाभान्वित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here