मनिहारी के भीष्म नगर रेलवे कॉलोनी में आयोजित दुर्गा पूजा विसर्जन समारोह एक भावनात्मक और सांस्कृतिक उत्सव में तब्दील हो गया। एम आर सी क्लब द्वारा स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को श्रद्धालुओं, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय निवासियों ने पूरे सम्मान और भक्ति के साथ कंधे पर उठाकर गंगा नदी तक पहुंचाया। ढोल-नगाड़ों की गूंज और डीजे की तेज धुनों पर युवाओं ने जोश और उल्लास के साथ नृत्य किया, मानो मां की विदाई में उनकी भक्ति और ऊर्जा झलक रही हो।
विसर्जन से पहले एक खास रस्म के रूप में स्थानीय महिलाओं ने सिंदूर खेला किया। सिंदूर से सजी इन महिलाओं ने एक-दूसरे के माथे पर सिंदूर लगाकर मां दुर्गा से सुख-समृद्धि की कामना की और पूजा-अर्चना की। इस दौरान माहौल श्रद्धा और भावनाओं से भरा हुआ था, जहां हर चेहरा मां दुर्गा की विदाई के गम और उनके आशीर्वाद की उम्मीद के साथ नम दिख रहा था। जैसे ही प्रतिमा का गंगा में विसर्जन हुआ, सभी ने एक स्वर में मां से अगले वर्ष फिर लौटने की प्रार्थना की, और यह क्षण सभी के दिलों में गहरे असर छोड़ गया।
मुख्य पार्षद लाखो यादव,वार्ड पार्षद श्रवण शर्मा,उपमुख्य पार्षद शुभम कुमार,बीडीओ सनत कुमार,सीओ निहारिका,बीपीआरओ सोनू गुप्ता,थानाध्यक्ष पंकज आनंद,एसआई गौतम कुमार समेत हजारों लोग विसर्जन में शामिल हुए।
















