कटिहार जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों से करोड़ों रुपए की अवैध उगाई का मामला आया है प्रकाश में..!
महिला पर्यवेक्षिका टीएचआर के वाउचर में हस्ताक्षर करने के बदले में लेती है रिश्वत
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कटिहार जिला अंतर्गत लगभग 4 हजार आंगनबाड़ी केंद्र है। प्रत्येक केंद्र से 2500 सौ रुपए वाउचर के नाम हस्ताक्षर करने के नाम से अवैध उगाई की जाती है। यह मामला उसे समय प्रकाश में आया जब बाल विकास परियोजना कार्यालय बारसोई का एक ऑडियो और वीडियो वायरल हो रहा है। बताते चले की बाल विकास परियोजना कार्यालय में महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी पदस्थापित है। उनका एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ऑडियो में महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी नैयर नाम के सेविका पति सेकह रही है और बोल रही है कि आंगनबाड़ी के टीएचआर का वाउचर पास करने के लिए 2500 रुपया देना होगा। कई केंद्रों की सेविका दे रही है। मेरा जो बनता है वह भी सेविका दे रही है झूठ क्यों बोलूंगी। आपको भी देना होगा। ऑडियो में सुना जा रहा है।
वही वीडियो में बाल विकास परियोजना कार्यालय बारसोई में बैठकर महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी रुपए लेते हुए स्पष्ट देखी जा रही है। इस संबंध में महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी से मोबाइल पर संपर्क किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया। बाल विकास पदाधिकारी बबीता कुमारी को इस संबंध में जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमको इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। जानकारी होने पर आपको बता देंगे।
जदयू नेता रोशन अग्रवाल ने कहा कि बारसोई प्रखंड में आंगनबाड़ी की स्थिति चिंता जनक बनी हुई है। जांच करने पर कई केंद्रों पर ताला लटका हुआ मिला तो कई केंद्रों पर बच्चा उपस्थित नहीं थे। इन सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल विकास पदाधिकारी के द्वारा ढाई सौ रुपए का जुर्माना लगाया गया और वाउचर के नाम पर 2500 रूपए अवैध उगाई की जा रही है। पदाधिकारी की मिली भगत से अवैध उगाई का खेल चल रहा है। पूर्व में भी अवैध उगाई का ऑडियो वीडियो वायरल हुआ था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुआ। राजद के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप राय ने कहा कि बाल विकास कार्यालय बारसोई में अवैध उगाई का खेल शुरू से ही चलते आ रहा है। अगर इस पर प्रशासन का लगाम नहीं लगता है तो हम लोग बड़ा आंदोलन करेंगे।
बाल विकास परियोजना कार्यालय बारसोई का पूर्व में भी अवैध उगाई काऑडियो और वीडियो वायरल हुआ था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं
बताते चले की बारसोई की पूर्व सीडीपीओ अनिता कुमारी पर सरकारी चावल के गबन की प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी ।इस मामले में अगस्त महीने में अनीता के विरुद्ध कटिहार जिला न्यायालय से गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है। लेकिन वह पुलिस की पकड़ से दूर है। गंभीर आरोप होने के बावजूद पूर्णिया में दे दिया गया डीपीओ का प्रभार और पूर्णिया जिले के बनमनखी का बनाया गया सीडीपीओ। प्रशासनिक गलियारे में ही यह चर्चा आम है कि आरोपित प्रभारी डीपीओ को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है इसीलिए उनका कुछ नहीं बिगाड़ रहा है।
जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा मीणा ने कहा कि इस तरह का भ्रष्टाचार का मामला आता है तो पूर्व में भी जांच कर पदाधिकारी को सस्पेंड किया गया है। अगर इस तरह का मामला है तो टीम गठित कर जांच करवाई जाएगी और उसे पर कार्रवाई की जाएगी।
















