Home #boliwood चाचू वरुण को सपोर्ट करने पहुंची अंजिनी के आगे सामंथा नहीं आईं...

चाचू वरुण को सपोर्ट करने पहुंची अंजिनी के आगे सामंथा नहीं आईं नजर, चमचमाते कपड़े पहनने के बाद भी फीकी पड़ी चमक

64
0

वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे हैं। अब सीरीज जल्द अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्त देने जा रही है। ऐसे में मनोरंजन जगत के सितारों के लिए इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। जहां अपने चाचू को सपोर्ट करने अंजिनी धवन भी आईं और ब्लू कार्पेट पर छा गईं।

अंजिनी ने ​हाल ही में बॉलीवुड में कदम रखा है और इस इवेंट में उनके सामने सामंथा के चमचमाते कपड़ों वाला अंदाज धरा का धरा रहा गया और 24 साल की हसीना ग्लैमर का तड़का गईं। वरुण की भांजी और सामंथा के बीच 13 साल का फासला होने के बाद सैम फैशन के मामले में पीछे रहीं। यकीन न हो आप खुद ही देख लीजिए। (फोटो साभार: योगेन शाह)
गोल्डन गर्ल बनकर आईं सामंथा
सबसे पहले सामंथा के लुक की बात करते हैं, जिनकी इस सीरीज में पहली बार वरुण के साथ जोड़ी बनी है। उन्होंने स्क्रीनिंग के लिए गोल्डन स्ट्रैपलेस गाउन को चुना। जिसके फैब्रिक में हल्की क्रिज के साथ शाइन दी गई है, तो बैक में स्लिट कट दिया। जिससे बॉडी फिटेड गाउन में चलना आसान हो गया। अब है तो हसीना का ये लुक खूब शाइन से भरा, लेकिन कहीं न कहीं वह मात खा गईं।

​इस तरह किया लुक पूरा
सामंथा ने अपने इस लुक को न के बराबर जूलरी के साथ स्टाइल किया है। वह बस ईयररिंग्स पहने दिखीं, तो साथ में गोल्डन हील्स कैरी की। इसके अलावा पिंक लिप्स, ब्लश्ड चीक्स, विंग्ड आईलाइनर और सॉफ्ट आइ मेकअप किया। वहीं, साइड पार्टीशन वाले कर्ली वैवी हेयर स्टाइल के साथ अपना ये लुक पूरा किया। लेकिन, उनका अंदाज कुछ खास जचा नहीं। अगर वह जूलरी के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट करती तो शायद कुछ बेहतर होता।

अब अंजिनी के लुक पर डालिए नजर
अंजिनी के लुक की बात करें तो वह चमचम करते कपड़ों की बजाए ब्लैक एंड वाइट लाइनिंग वाली क्लासी कॉम्बिनेशन ड्रेस पहनकर आईं। जिसकी वी नेकलाइन है, तो बैक पर कटआउट डिजाइन दिया, जो ग्लैम कोशेंट को इनहैंस कर गया है। ड्रेस के सेंटर में ब्लैक बॉर्डर से पार्टीशन किया है, तो सेंटर स्लिट कट भी दिया। जिससे भी उनके लुक में ग्रेस आ रहा है।

मिनिमल जूलरी और मेकअप, सबकुछ रहा ऑन पॉइंट
अंजिनी ने भी अपने लुक को मिनिमल जूलरी के साथ स्टाइल किया। उन्होंने गोल्डन छोटे-से ईयररिंग्स पहने, तो ब्लैक पंप हील्स पेयर की। वहीं, पिंक ग्लॉसी लिप्स के साथ उन्होंने ढेर सारा ब्लश लगाया। साथ ही मिडिल पार्टीशन के साथ अपने बालों को वैवी टच देकर खुला रखा और बैक साइड में छोड़ दिया। ऐसे में उनका एलिगेंस से भरपूर लुक हमारी नजरों में बाजी मार ले गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here