नल जल योजना के ऑपरेटर को महीनों से मानदेय नहीं मिलने पर वैसे ऑपरेटर प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित प्रखंड प्रमुख को आवेदन देकर मानदेय दिलवाने की मांग की है।
मो इनामुल,मो रमीज,धीरेन्द्र महतो,कुंदन कुमार मंडल,मुकेश कुमार महतो आदि ऑपरेटर ने अपने आवेदन मे लिखा है,कि नल जल योजना के तहत पानी की टंकी व अन्य संयंत्र मेरे भूमि पर लगाया गया है। उक्त संयंत्र को ऑपरेट करने का जिम्मा भी दिया गया है। जिसके लिए मानदेय के रूप में ठेकेदार वीरेंद्र सिंह के द्वारा तीन हजार रुपया प्रति माह की दर से दिया जाता था। लेकिन कई माह से नल जल योजना के तहत कोई मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके लिए जब उक्त ठेकेदार को कहा जाता है,तो उनके ओर से सिर्फ मानदेय देने का सिर्फ अश्वासन ही दिया जाता है। उक्त ऑपरेटरों ने बताया कि अगर जल्द ही मानदेय नहीं दिया गया तो जिला पदाधिकारी को भी मानदेय भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया जाएगा।
















