Home #katihar पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के प्रयास से बमकाली मंदिर मे लगा सोलर...

पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के प्रयास से बमकाली मंदिर मे लगा सोलर हाईमास्क लाइट

66
0


कोढ़ा प्रखंड के राजवाड़ा पंचायत स्थित प्राचीन मां बम काली मंदिर प्रांगण मे सोलर हाई मास्क लाइट लगाया गया है। जिला उपाध्यक्ष युवा जदयू के विशाल कुमार राय व जदयू पंचायत अध्यक्ष विनय कुमार राय ने बताया कि मां बम काली मंदिर प्रांगण में रोशनी की समुचित व्यवस्था के मद्देनजर पूर्व सांसद संतोष कुमार कुशवाहा के प्रयास से सोलर हाई मास्क लाइट लगाया गया है। इससे खासकर रात्रि के समय माता बम काली के निशा पूजन करने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी। वहीं मंदिर प्रांगण में लाइट लगने से मंदिर कमिटी के सचिव पवन कुमार चौबे,अनंत शयनम,उपाध्यक्ष अशोक कुमार साह,संजय चौबे,सुभाष राय,जयशंकर राय,सहदेव ऋषि,विक्रम यादव,दीपक रजक,गुड्डू राय,प्रिंस,शुभम आदि सदस्यों ने पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि लाइन नहीं रहने पर मंदिर अंधेरों की आगोश मे डूब जाता था। इससे पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। खासकर रात्रि के समय निशा पूजन करने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन सोलर हाई मास्क लाइट के लगने से रोशनी की समस्या से निजात मिल गया है। अब पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं को रोशनी की समस्या नहीं जूझना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here