शुक्रवार को कटिहार डिवीजन के डीआईजी सह चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर (सीएससी) अभिषेक कुमार ने पहली बार कटिहार-मनिहारी रेल खंड का निरीक्षण किया। इस दौरान वे मनिहारी रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने सीसीटीवी कैमरों और आरपीएफ बैरक का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने छठ व्रतियों के गंगा स्नान के लिए आने वाले यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की।
डीआईजी अभिषेक कुमार ने बताया कि यह उनका इस क्षेत्र का पहला दौरा है, और वे जहां भी जाते हैं, वहां की सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण करते हैं ताकि समस्याओं को आसानी से समझा और हल किया जा सके। उन्होंने बताया कि पिछले समय में किशनगंज और अन्य स्थानों पर कुछ व्रतियों के लिए रेलवे लाइन पार करना जोखिमपूर्ण था, जिसके लिए उन्होंने ट्रेनों को सावधानीपूर्वक चलाने का निर्देश दिया था। मनिहारी में भी छठ पूजा शांति पूर्वक संपन्न हुई और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
उन्होंने बताया कि मनिहारी स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे खराब हैं और जल्द ही उन्हें ठीक कराने के प्रयास किए जाएंगे। आरपीएफ में जवानों की कमी का भी उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर नई बैरक का निर्माण किया जाएगा ताकि यात्रियों की सुरक्षा और बेहतर हो सके। इस निरीक्षण के दौरान कटिहार और मनिहारी आरपीएफ के अधिकारी और पुलिस बल भी मौजूद रहे।
















