कटिहार जिला के बारसोई प्रखंड अंतर्गत कदमगाछी पंचायत के आलेपुर गांव में महानंदा नदी पर बने छठ घाट में लोक आस्था का महापर्व छठ के चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया। अर्घ्य देने के दौरान स्नान करने के वक्त शुभम कुमार साह उम्र 10 वर्ष पिता रतन साह का पुत्र नदी में डूबने से मौत हो गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त बच्चा परिजनों के साथ छठ घाट पर अर्घ्य देने आलेपुर घाट गया था। स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण उसकी मौत डूबने के कारण हो गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। चारों ओर मातम पसर गया। भीड़ में किसी ने देखा नहीं था।आनन फानन में वहां मौजूद लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर अनुमंडल अस्पताल बारसोई ले गया।जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया।















