Home #boliwood 64 साल पहले खरीदी थी Rolls Royce, इराक से मुंबई आकर बनी...

64 साल पहले खरीदी थी Rolls Royce, इराक से मुंबई आकर बनी थीं अभिनेत्री

41
0

अगर आपके पास अपनी खुद की रॉल्स रॉयस कार है मतलब की आप एक धनी आदमी हैं। महंगी, लंबी और आरामदायक गाड़ियां होना लग्जरी का प्रतीक है। मुकेश अंबानी से लेकर शाहरुख खान तक,भारत के सबसे अमीर लोगों के पास कई आइकॉनिक लक्जरी कार हैं। आज भले ही इन एक्टर्स के पास महंगी गाड़ी है लेकिन बॉलीवुड में ये सिलसिला किसी और ने शुरू किया था।
नादिरा ने विदेश से मंगवाई थी गाड़ी
वहीं रॉल्स रॉयस कार की तो बात ही अलग है। एक कार खरीदने के लिए आपको पैसे के अलावा और भी बहुत कुछ चाहिए होता है क्योंकि कई मामलों में कंपनी यह निर्धारित करती है कि वह आपको कार बेचना चाहती है या नहीं। इस लिस्ट में नाम आता है बॉलीवुड एक्ट्रेस नादिरा का। नादिरा पहली भारतीय एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने सबसे पहले इस गाड़ी को अपने गैराज में खड़ा किया था। उन्होंने इसे विदेश से इंपोर्ट करवाया था और इसी के बाद ही ये चलन इंडस्ट्री में शुरु हुआ था। उन्होने करीब 60 साल पहले दुनिया की सबसे महंगी गाड़ियों में से एक रॉल्स रॉयल इंडिया में मंगवाई थी।आज अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, विजय और चिरंजीवी जैसे सितारों के पास अपनी रॉल्स रॉयस है। लेकिन नादिरा ने ये सिलसिला बहुत पहले ही शुरू कर दिया था जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।
इराक से मुंबई का सफर
नादिरा का जन्म इराक बगदादी यहूदी परिवार में हुआ था। उनका असली नाम फ्लोरेंस ईजेकील था। साल 1930 के दशक में वो अपने परिवार के साथ बॉम्बे आकर बस गईं थीं। साल 1950 और 60 के दशक में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक थीं। नादिर ने 11 साल की उम्र में एक बाल कलाकार के रूप में फिल्मों में अपना करियर शुरू किया था। फिल्म मौज के लिए उन्हें 1200 रुपये मिले थे जो किसी चाइल्ड आर्टिस्ट के लिए सबसे ज्यादा अमाउंट है।
महबूब खान की फिल्म से मिली पहचान
साल 1952 में महबूब खान की ‘आन’ से उन्हें प्रसिद्धि मिली। इसके बाद उन्होंने श्री 420 और दिल अपना और प्रीत परायी जैसी हिट फिल्में दीं। अपने करियर के उस चरण में वह सबसे अधिक पेमेंट पाने वाली भारतीय अभिनेत्रियों में से एक थीं। जबकि उन्होंने ज्यादातर सेकेंड लीड की भूमिका निभाई।
शाह रुख खान के साथ थी आखिरी फिल्म
हालांकि साल 1960 के दशक के अंत तक उन्हें ज्यादातर फिल्मों में वैम्प की भूमिका निभाने के लिए टाइपकास्ट कर दिया गया। बाद में नादिरा सपोर्टिंग रोल्स निभाने लगीं। उन्हें पाकीजा और जूली जैसी हिट फिल्मों में देखा गया। उनकी आखिरी फिल्म साल 2000 में आई थी। उन्होंने शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म जोश में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी। नादिरा की साल 2006 में 73 वर्ष की आयु में मुंबई में अपने घर में मौत हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here