हसनगंज में पैक्स चुनाव को लेकर हसनगंज प्रखंड क्षेत्र मे सरगर्मी तेज हो गई है। प्रखंड क्षेत्र में तीसरे चरण में पैक्स चुनाव होना है। शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार अपने अपने पक्ष मे मतदाताओं को रिझाने मे जुट गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी रीना कुमारी ने बताया कि तीसरे चरण में पैक्स चुनाव होना है। जिसके लिए नामांकन की तिथि 16 से 18 नवंबर तक किया जाना है। साथ ही 19 और 20 नवंबर को समीक्षा की जाएगी। वहीं 22 नवंबर को नाव वापसी की तिथि तय की गई है।















