एक बार फिर से दुनिया को नई मिस यूनिवर्स 2024 मिल चुकी है। Miss Universe के नाम की घोषणा कर दी गई। इस बार मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब मिस डेनमार्क यानी विक्टोरिया कजेर को मिला है। उन्होंने मिस यूनिवर्स बनकर अपने देश का नाम रोशन किया है। पहली रनर-अप नाइजीरिया की चिडिम्मा अडेटशिना, दूसरी रनर-अप मैक्सिको की मारिया फर्नांडा बेल्ट्रान जबकि तीसरी रनर-अप थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगस्री रहीं। वहीं वेनेज़ुएला की इलियाना मार्केज चौथी रनर-अप रहीं। लेकिन इस प्रतियोगिता में भारत को हार का सामना करना पड़ा।
भारत से रिया सिंघा ने भी इस आयोजन में शिरकत की थीं जिन्होंने टॉप 30 में अपनी जगह पक्की कर ली थी। लेकिन फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पिछले साल की मिस यूनिवर्स रहीं निकारागुआ की शेन्निस पालासियोस ने अपने हाथों से विक्टोरिया कजेर के सिर पर ताज सजाया।आपको बता दें कि इस साल का मिस यूनिवर्स 2024 सौंदर्य प्रतियोगिता का 73वां संस्करण शनिवार को एरिना सीडीएमएक्स मैक्सिको सिटी, मैक्सिको में आयोजित किया गया था। कंपटीशन में 125 देशों की प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। इस बार का मिस यूनिवर्स का ताज बेहद खास माना जा रहा है। ताज को ‘लुमिएरे डे ल’ इनफिनी’ नाम दिया गया था जिसका अर्थ अनंत का प्रकाश है।
ये ताज महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रतिनिधित्व करता है। इसे हीरों के साथ-साथ 23 गोल्डन पर्ल से भी सजाया गया था। इसे 2 वर्ष में फिलिपिंस के कारीगरों ने पारंपरिक टेक्नीक की मदद से बनाकर तैयार किया था। आपको बता दें कि इससे पहले तीन बार भारतीय ब्यूटी क्वीन्स ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर भारत का नाम रोशन किया था। वहीं 1994 में बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने पहली बार इस खिताब को भारत के नाम किया था। इसके बाद लारा दत्ता और हरनाज संधु ने भी ये खिताब जीता था।
कौन हैं विक्टोरिया कजेर
अपनी खूबसूरती से मिस यूनिवर्स का ताज जीतने वाली विक्टोरिया कजेर पेशे से एक बिजनेस वुमेन और वकील हैं। 21 साल की विक्टोरिया बहुत अच्छी डांसर भी हैं। सिर पर ताज सजने के बाद भी विक्टोरिया कजेर ने कहा कि मैा कभी भी अपने लाइफस्टाइल को नहीं बदलूंगी। मैं आज तक जिस तरह से जी रही थी, आगे भी वैसे ही रहूंगी।
खुद को ऐसे पॉजिटिव रखती हैं विक्टोरिया
विक्टोरिया कजेर ने कहा कि हम अपनी गलतियों से ही सीखते हैं। हर दिन कुछ नया सीखते हैं और हमें इसे अपने भविष्य में लेकर जाना होता है। यही कारण है कि मैं हर दिन को उसके अनुसार जीती हूं और खुद को पॉजिटिव रखने की कोशिश करती हूं। मैं कुछ भी बदलना नहीं चाहती। मुझे मैं अपने रूप में स्वीकार करती हूं।
मिस यूनिवर्स 2024 के फाइनल में जज बने थे ये लोग
जूरी पैनल में फैशन, मनोरंजन, कला और बिजनेस की दुनिया के मशहूर लोग शामिल हुए थे। उनमें एमिलियो एस्टेफन, कैमिला गुइरीबिटी, जेसिका कैरिलो, माइकल सिन्को, ईवा कैवल्ली, नोवा स्टीवंस, जियानलुका वाची, फरीना, गैरी नादेर, गैब्रिएला गोंजालेज शामिल थे।
















