कटिहार जिला केअमदाबाद प्रखंड क्षेत्र के चामा गांव में ट्रैक्टर से बास उतारने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया
बिजली के तार की चपेट मे आने से गांव के ही सूर्य नारायण मंडल के पुत्र 40 वर्षीय युवक दिवाकर मडल की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।
घटना के संदर्भ में जनकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि मेरा पुत्र 40 वर्षीय दिवाकर मंडल अपने घर में ट्रैक्टर से बास उतारकर रख रहा था तभी बास रखने के दौरान बिजली के तार से बास सट गया है। सटने से मेरा पुत्र की हालत गंभीर रूप से खराब हो गई।
हमलोग घर पर थे तभी हमलोगो को सुचना मिली सुचना मिलते ही तुरंत अपने पुत्र के पास पहुंचा तब आनन फानन में अपने पुत्र को इलाज के लिए अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए।
जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने जांच उपरांत के बाद 40 वर्षीय मेरा पुत्र दिवाकर मंडल को मृत घोषित कर दिया। मौत की घटना सुनते ही गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री छोड़ गया है।
















