Home #indian railway#katihar rail रेल मदद पर शिकायत मिलते हीं कटिहार आरपीएफ पोस्ट कमांडर राकेश कुमार...

रेल मदद पर शिकायत मिलते हीं कटिहार आरपीएफ पोस्ट कमांडर राकेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला यात्री का चोरी का 3 लाख के समान के साथ 3 लोगों को किया गिरफ्तार

51
0

कटिहार स्टेशन पर ट्रेन नंबर 15622 आनंदविहार कामाख्या साप्ताहिक ट्रेन में रविवार को 3 एसी बोगी में यात्रा कर रही महिला का लाखों का सोने का जेवर आदि समान चोरी होने के संबंध में रेल मदद में अपनी शिकायत दर्ज की गई। जिस दौरान रेल मदद पर शिकायत मिलते हीं कटिहार आरपीएफ ईस्ट पोस्ट कमांडर राकेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित किया और महज घंटों में महिला यात्री का चोरी का 3 लाख के समान के साथ 3 लोगों को कटिहार स्टेशन के प्लेटफर्म नंबर तीन से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।
मिली जानकारी के अनुसार महिला यात्री उक्त साप्ताहिक ट्रेन के बी 2 बोगी के सीट नंबर 71 पर छपरा से कामाख्या तक यात्रा कर रही थी। कटिहार स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर यह साप्ताहिक ट्रेन रविवार को सुबह 4.27 में आया था। उसी दौरान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया जिसके बारे में पता चलते ही उक्त महिला यात्री ने कटिहार से ट्रेन खुलने के बाद रेल मदद में अपनी शिकायत दर्ज की थी। वही आरपीएफ द्वारा तत्परता से की गई कार्रवाई के दौरान पकड़े गए तीनों टीओपीबी के पास से महिला के चोरी किए गए पर्स में सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, चेन, कान की बाली और कुछ नकदी सहित निजी समानों को सफलता पूर्वक बरामद किया गया। जिसकी कीमत लगभग 3 लाख आकी गई। वहीं आरपीएफ ने इस क्रम में एक चाकू भी बरामद किया है।
गिरफ्तार व्यक्ति में कटिहार जिला निवासी 21 वर्षीय मोहम्मद तस्वीर उर्फ़ केतली , 27 वर्षीय रवि कुमार और अररिया जिला निवासी 20 वर्षीय मोहम्मद इमरोज़ शामिल है।
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गिरफ्तार व्यक्ति गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों को पकड़कर अग्रिम कार्रवाई के लिए रेल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। रेल पुलिस द्वारा पकड़े गए तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध रेल थाना में मामला दर्ज कर लिया गया। रेल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
इस अभियान में आरपीएफ के इंस्पेक्टर राकेश कुमार के साथ सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार, सैयद अली के साथ कांस्टेबल प्रमोद कुमार, रजीत कुमार, कुलदीप कुमार ,मौर्य कुमार ,सतीश कुमार, वीर प्रताप, मनोज कुमार आदि सुरक्षा के जवान शामिल थे। वही महिला यात्री के पति प्रियेश दुबे ने महज घंटों में चोरी हुए कीमती सामानों की सकुशल बरामदगी पर हर्ष प्रकट करते हुए इसे सराहनीय कदम बताया और इसके लिए आरपीएफ को धन्यवाद दिया। गोरतलब है की पोस्ट कमांडर राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा अपनी सक्रियता का परिचय ने रेलमंडल में एक मिशाल कायम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here