कटिहार जिला के बारसोई प्रखंड की बेलवा पंचायत स्थित मालतीपुर ग्राम में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से कई परिवारों का घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। दोपहर को अचानक से आग की लपटे उठता देखकर चारों तरफ से लोग शोर मचाते हुए आग बुझाने के लिए दौड़ने लगे. पहले घरों से बच्चों, महिलाओं, मवेशियों इत्यादि को निकाला गया. परंतु हवा चलने के कारण आग बुझने के बदले बढ़ता गया.देखते ही देखते कई घर सहित अनाज, बर्तन, नगद सहित कई सामान जलकर राख हो गए। दमकलकर्मियों एवं ग्रामीणों की मदद से लगभग तीन घंटे के बाद इस आग पर काबू पाया गया।सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी विवेक कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को कहा कि अंचल कार्यालय बारसोई की ओर से सूखा राशन एवं प्लास्टिक मुहैया कराए जाएंगे।मौके पर मुखिया प्रतिनिधि ने सभी पीड़ित परिवारों को मुआवजा की राशि जल्द ही उनके बैंक खाते में भेज देने की बात कही।
















