कटिहार जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाभा में बने चेक पोस्ट के समीप डीटीओ की अगुवाई में संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया इस सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत बंगाल की तरफ से ट्रैक्टर पर लोड चावल की गाड़ी आ रही थी ओवरलोडेड आने वाली ट्रैक्टर को रोक कर चलन काटी गई जिसका मूल्य 16000, 500 की चालन थीं। वही जानकारी देते हुए डीटीओ श्री बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार आज सोमवार को प्राणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाभा पुल में बने चेक पोस्ट में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस वाहन चेकिंग के दौरान बंगाल के तरफ से ट्रैक्टर चावल ओवरलोडेड थी जो बंगाल की तरफ से आ रही थी जिसमें ओवरलोडेड चावल थी जिसकी गाड़ी को रोक कर कागजात जांच कर उसकी चलन काटी गई।
















