कटिहार जोगबनी रेलखंड में अररिया स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग के कारण दो जोड़ी ट्रेन को रेल प्रशासन द्वारा कुसियारगांव और जोगबनी स्टेशन के बीच शर्ट टर्मिनेट के तहत रद्द कर दिया है। जिस कारण चार दिनों के लिए कुसियारगांव तक ही होगा दो जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होगा। गोरतलब है की अररिया से गलगलिया नये रेलखंड में निर्माण कार्य को लेकर यह निर्णय कटिहार रेल मंडल ने लिया है।
इस संबंध में कटिहार रेलमंडल के सीनियर डीसीएम सह पीआरओ धीरज चंद्र कलिता ने जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय निर्देशानुसार 24 नवंबर से 28 नवंबर तक कटिहार से जोगबनी जाने वाली दो जोड़ी ट्रेनें कुसियारगांव तक ही चलेगी। जो कुसियारगांव और जोगबनी के बीच चार दिन तक रद्द रहेगी। रेल प्रशासन द्वारा अररिया कोर्ट से गलगलिया नये रेलखंड पर निर्माण कार्य को लेकर ननइंटर लॉकिंग के कारण उक्त दो जोड़ी ट्रेन को अप डाउन में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
वही आज मंगलवार ,26 नवंबर को ट्रेन नंबर 07553/54 और 07559/60 नंबर की सवारी गाड़ी अप डाउन में कटिहार से कुसियारगांव और कुसियारगांव से कटिहार के बीच परिचालित ही परिचालित होगी जो आगामी 28 नवंबर तक कुसियारगांव से जोगबनी के बीच अप डाउन में रद्द रहेगी। रेल प्रशासन द्वारा इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जबकि रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलमंडल के सभी स्टेशनों पर इसके लिए लगातार उद्घोषणा कराई जा रही है। वहीं इसके अलावा ट्रेन नंबर 15723/24 जोगबनी सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को भी 25 नवंबर से 30 नवंबर तक रेल प्रशाशन द्वारा 27 नवंबर को छोड़कर लगातार रद्द कर दिया गया है। वही यात्रियों को हुई परेशानी के लिए रेल प्रशासन ने खेद जताया है।
Home #indian railway#katihar rail कटिहार जोगबनी रेलखंड में नॉन इंटरलॉकिंग के कारण दो जोड़ी ट्रेन रहेगी...