हसनगंज थाना क्षेत्र के हसनगंज बाजार के समीप सड़कों पर घूम रहे आवारा कुत्ते की वजह से बड़ी दुर्घटना होने से टल गई हालांकि वाहन के पलट जाने से वाहन चालक को चोट लगी है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर हसनगंज पुलिस दुर्घटना ग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले आगे की कारवाई कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात्रि को सपनि से कटिहार की ओर जा रही फोर व्हीलर वाहन हसनगंज बाजार के करीब कुत्ते को बचाने के क्रम मे पलट गई। वहीं दुर्घटना की जानकारी मिलते ही हसनगंज पुलिस वाहन को अपने कब्जे मे लेकर आगे की कारवाई कर रही है। बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन जे एच 01 एएफ – 8228 नंबर के वाहन में झारखंड सरकार राज्यकर संयुक्त आयुक्त हजारीबाग प्रमंडल हजारीबाग का नेम प्लेट लगा हुआ है।
















