Home #katihar पौधारोपण कर मनाया एलएलबी की छात्रा अपना जन्मदिन

पौधारोपण कर मनाया एलएलबी की छात्रा अपना जन्मदिन

98
0


हसनगंज के राजवाड़ा पंचायत मे अपने जन्मदिन के मौके पर सार्वजनिक स्थल व निजी भूमि पर पौधारोपण कर छात्रा ने अपना जन्मदिन मनाया। बता दें एलएलबी पार्ट टू की छात्रा पिछले कई वर्षों से अपने जन्मदिन सहित खास खास मौके पर निजी व सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण करती है। मयूरी रानी का कहना है की खास दिनों मे पौधारोपण करने से इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ खास मौके को यादगार बनाने मे सुविधा होती है। और खास मौके को यादगार बनाने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। बीते कई वर्ष पूर्व मां बमकाली मंदिर परिसर मे लगाया गया जामुन,लीची का पौधा जो अब पेड़ बन गया और उसमें फल भी लगने लगा है। वैसे पेड़ आज मंदिर परिसर की खूबसूरती को बढ़ा रहा है। छात्रा मयूरी ने बताया कि जिस तरह अंधाधुंध पेड़ों की कटाई व अन्य कारणों से पर्यावरण प्रदूषित हो रही है। उन्हें बचाने का एक मात्र उपाय अधिक से अधिक पौधारोपण करना है। अगर लोग अपने खास पलों के दिनों मे मात्र एक पौधारोपण करें तो पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ उस खास पलों को यादगार बनाए रखना काफी सुखद होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here