हसनगंज प्रखंड के तीन पंचायतों के सभी मतदान केंद्रों पर कृषि साख समिति का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। सुबह के सात बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का उत्साह नजर आया वही सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी रीना कुमारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र जगरनाथपुर पंचायत,बलुआ और रामपुर पंचायत सभी तीन पंचायतो से कुल चार हजार नौ सौ एक मतदाता थें। जिसमें दो हजार चार सौ 31 मतदाताओं ने अपना मतदान किया। वहीं कुल तीनों पंचायत से 49.60 प्रतिशत मतदान किया गया। और शनिवार को मतगणना की जाएगी। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार मंडल,थाना अध्यक्ष अनीस कुमार सहित पुलिस बल शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते देखा गया।
















