Home #Katihar rail mandal रेलवे में ट्रेड यूनियनों की मान्यता हेतुसीक्रेट बैलेट चुनाव संबंधी तैयारियों की...

रेलवे में ट्रेड यूनियनों की मान्यता हेतुसीक्रेट बैलेट चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न।

39
0

रेलवे में ट्रेड यूनियनों की मान्यता हेतु सीक्रेट बैलेट चुनाव आगामी दिनांक 04 से 06 दिसंबर, 2024 तक आयोजित की जा रही है। इस महत्वपूर्व चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा हेतु कटिहार एडीआरएम मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक मंडल कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में सीनियर डीपीओ अंजनी कुमार श्रीवास्तव के साथ सभी सहायक पीठासीन अधिकारियों ने भाग लिया।
जिसमें मुख्य पीठासीन अधिकारी सह एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने चुनाव की महत्ता, गोपनीयता और सीक्रेट बैलेट चुनाव के प्रावधान के साथ पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने के साथ तैयारियों में रेल मंत्रालय के प्रावधानों को शत प्रतिशत सुनिश्चित करने हेतु सभी आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिए।
वही एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कटिहार रेल मंडल में कुल 13684 वोटर्स है। जिसके लिए मंडल में कुल 30 बूथ बनाए गए है। जिसमें कुल तीन उम्मीदवार में से दो का चयन होना है जिसके लिए अपनी मान्यता प्राप्त हेतु 35 प्रतिशत से अधिक मतों का लाना अनिवार्य है। जो चुनाव 4 दिसंबर और 5 दिसंबर को होना हैं और रनिंग कर्मियों लिए 5 दिसंबर को होगा और जिसका परिणाम आगामी 12 दिसंबर को आना है। वही सोमवार सुबह 2 दिसंबर से चुनाव के लिए प्रचार प्रसार का सिलसिला नियमानुकूल बंद हो जाएगा। कटिहार रेलमंडल में सीसीटीवी कैमरा के साथ सुरक्षा आदि की पूरी व्यवस्था कर ली गई है। वही कटिहार रेल मंडल में तीनों यूनियन उम्मीदवार द्वारा अपना अपना प्रचार प्रसार जोर शोर से शांतिपूर्ण ढंग से किया जा रहा है। जिसमे एन एफ रेलवे मजदूर यूनियन, एन एफ रेलवे इंप्लॉई यूनियन और पूर्वितार सीमांत रेलवे कर्मचारी संघ शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here