Home #politics बिहार प्रदेश जनता दल युनाइटेड के निर्देशानुसार कटिहार में भी रविवार को...

बिहार प्रदेश जनता दल युनाइटेड के निर्देशानुसार कटिहार में भी रविवार को भव्य एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

39
0

Katihar

बिहार प्रदेश जनता दल युनाइटेड के निर्देशानुसार कटिहार में भी रविवार को भव्य एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुई। यह कार्यकर्ता सम्मेलन डहेरिया स्थित एल डबलू सी मैदान में जदयू जिला अध्यक्ष कटिहार सूरज राय की अध्यक्षता में संपन्न हुईं जबकि इसमें मंच संचालन का कार्य जेडीयू नगर अध्यक्ष अमित कुमार साह ने किया।
कार्यकर्म का शुरुआत जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा , बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी जी , खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह, सांसद लवली आनंद , बरारी विधायक विजय सिंह निषाद,पूर्व राजसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ,पूर्व सांसद दुलाल गोस्वामी, पूर्व पथ निर्माण मंत्री हैंमराज सिंह सहित अन्य पूर्व मंत्री और विधायक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करते हुए किया गया। जिस दौरान बिहार सांग पर सभी लोग खरे हो गए। वही जेडीयू परिवार द्वारा अपने अतिथियों का शॉल, बुके, माला ,मोमेंटो आदि देकर अलग अलग तरीके से स्वागत किया गया। जिस कर्म में जदयू व्यवसायिक और उद्योग प्रकोष्ठ कटिहार के महानगर अध्यक्ष यशस्वी कुमार उर्फ जिम्मी अग्रवाल द्वारा अपने टीम के तरफ से मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा को चांदी का मुकुट पहनाते हुए भव्य स्वागत किया गया।
मौके पर उपस्थित जदयू के
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा, मंत्री मदन सहनी, लेसी सिंह, सांसद लवली आनंद , विधायक विजय सिंह निषाद, पूर्व सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी, अहमद अशफाक करीम सहित उपस्थित अन्य नेताओं ने अपने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री द्वारा सभी वर्ग के लोगों के लिए वर्तमान में चलाए जा रहे योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उपलब्धियों को तुलनात्मक तरीके से बताया और सभी को फिर से अपनी एकता और अखंडता का परिचय देते हुए वर्ष 2025 में बिहार में फिर से नीतीश सरकार को भारी बहुमत से लाने का दावा के साथ प्रण लिया।
बिहार में महिलाओं को सबसे ज्यादा आरक्षण के साथ पुलिस, शिक्षा के साथ हर छेत्र में नौकरियों की बौछार लग गई है। जिससे हर वर्ग के लोग लाभान्वित हुए है। इसी कारण नीतीश कुमार विकास पुरुष के रूप में जाने जाते है। वही बेलागंज में आयोजित उप चुनावों में एन डी ए की सभी सीटों पर दावेदारी का हवाला देतें हुए कहे कि बिहार की जनता ने टेलर दिखा दिया है अब 2025 में बस फिल्म दिखाना बाकी है। जिसके लिए उन्होंने सभी को खास कर महिलाओं को धन्यवाद दिया। वही आयोजित सभा में सभी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रीय पदक से सम्मानित करने की भी मांग की । आयोजित सम्मेलन में पांच हजार से अधिक लोगों ने शिरकत किया जिसमें काफी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने भी ढोल बाजे के साथ काफी सक्रिय भूमिका में नजर आई। आयोजित सम्मेलन में सभी के लिए पार्टी द्वारा खाने पीने की भी उत्तम व्यस्था की गई थी। वही आयोजित सम्मेलन को सफल बनाने में प्रमंडल प्रभारी सुनील कुमार की अहम भूमिका रही। जो बीते 10 दिनों से सीमांचल में आयोजित सम्मेलन की सफलता को लेकर लगातार कटिहार में कैंप किए हुए थे। इस संबंध में जिला अध्यक्ष सूरज रॉय की अध्यक्षता में रविवार की संध्या सर्किट हाउस में एक प्रेस कांफ्रेंस भी आयोजित की गई थी।
मौके पर मौजूद सभी अतिथियों के अलावा वरिष्ठ नेतागण, प्रदेश और जिले एवं महानगर के साथ सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, प्रखंड व सेक्टर व वार्ड व पंचायत व बूथ स्तर के सभी पदाधिकारी और अन्य प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here