Home #boliwood हे हरि राम ये पुष्पा ने क्या किया! तोड़ दिया ‘मंजुलिका’ का...

हे हरि राम ये पुष्पा ने क्या किया! तोड़ दिया ‘मंजुलिका’ का सबसे बड़ा सपना

44
0

कार्तिक आर्यन के लिए साल 2024 मिला-जुला रहा है। अभिनेता की इस साल दो फिल्में रिलीज हुईं। जून में उनकी फिल्म चंदू चैंपियन आई, जिसको समीक्षकों से बहुत ही अच्छी-प्रतिक्रिया मिली। जिसने देखी उसने फिल्म की तारीफ की, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म धराशायी हो गई। चंदू चैंपियन के बाद वह दीवाली पर अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के साथ आए।
‘भूल भुलैया’ (Bhool Bhulaiyaa 3) की सफल फ्रेंचाइजी से दर्शकों को काफी उम्मीद थी। हालांकि, कार्तिक आर्यन की इस मूवी ने लोगों को कहानी के मामले में पूरी तरह से निराश कर दिया। शुरुआत तो भूल भुलैया 3 की काफी धमाकेदार थी, लेकिन धीरे-धीरे मूवी का कलेक्शन डाउन होता गया। अब ये फिल्म एक जादुई आंकड़ा छू पाए उससे पहले ही पुष्पा 2 ने इसकी उड़ान पर रोक लगा दी है।
पुष्पा 2 की वजह से ‘भूल भुलैया-3’ नहीं कमा पाई इतने करोड़
पुष्पा 2 की दस्तक से जहां विकी कौशल की फिल्म ‘छावा’ के मेकर्स ने अपने कदम पीछे ले लिए और रिलीज डेट अगले साल शिफ्ट कर दी, वहीं अब भूल भुलैया 3 का दम निकलता ही जा रहा है। ‘सिंघम अगेन’ की तरह अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2, भूल भुलैया 3 का खाता भी जल्द ही बंद कर देगी। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 नवंबर को सिनेमाघरों में आई कार्तिक आर्यन- विद्या बालन, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डे में तकरीबन 30 लाख के आसपास की कमाई की है। 34वें दिन तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 281 करोड़ के आसपास का कलेक्शन करने वाली इस मूवी ने 39 दिनों में टोटल 282 करोड़ कमाए हैं। 
मंजुलिका के अरमानों पर पुष्पा 2 ने फेरा पानी
पुष्पा 2 के आने से ये साफ प्रतीत है कि कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का चैप्टर जल्द ही क्लोज हो जाएगा और मूवी के 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने का ख्वाब महज एक सपना ही रह जाएगा। इंडिया में 300 करोड़ पर ही सिमटने वाली ये मूवी वर्ल्डवाइड 422.31 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।
आपको बता दें कि ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन ने डबल रोल प्ले किया है। रूह बाबा के अलावा इस मूवी में कार्तिक राजकुमार की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं,जो फिल्म में असली भूत होते हैं।
‘भूल भुलैया’ (Bhool Bhulaiyaa 3) की सफल फ्रेंचाइजी से दर्शकों को काफी उम्मीद थी। हालांकि, कार्तिक आर्यन की इस मूवी ने लोगों को कहानी के मामले में पूरी तरह से निराश कर दिया। शुरुआत तो भूल भुलैया 3 की काफी धमाकेदार थी, लेकिन धीरे-धीरे मूवी का कलेक्शन डाउन होता गया। अब ये फिल्म एक जादुई आंकड़ा छू पाए उससे पहले ही पुष्पा 2 ने इसकी उड़ान पर रोक लगा दी है।
जून में उनकी फिल्म चंदू चैंपियन आई, जिसको समीक्षकों से बहुत ही अच्छी-प्रतिक्रिया मिली। जिसने देखी उसने फिल्म की तारीफ की, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म धराशायी हो गई। चंदू चैंपियन के बाद वह दीवाली पर अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के साथ आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here