Home #Katihar rail mandal कटिहार रेल मंडल अंतर्गत कुहासे के कारण अप डाउन में लगभग आधे...

कटिहार रेल मंडल अंतर्गत कुहासे के कारण अप डाउन में लगभग आधे दर्जन डेमो ट्रेनों को रेल प्रशासन द्वारा निर्धारित तिथि लिए रद्द किया है

45
0

कटिहार रेल मंडल अंतर्गत कुहासे के कारण अप डाउन में लगभग आधे दर्जन डेमो ट्रेनों को रेल प्रशासन द्वारा निर्धारित तिथि लिए रद्द किया है ।
इस संबंध विशेष जानकारी देते हुए कटिहार रेलमंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा तेलता, राधिकपुर और सिलीगुड़ी जंक्शन के बीच परिचालित डेमो ट्रेन को कुहासे के कारण फिलहाल रद्द किया है। वही रेल प्रशासन द्वारा रद्द की गई डेमो स्पेशल ट्रेनों में ट्रेन नंबर 07551, 07552 , 07502, 07507, 07520 और 07519 शमील है। यह सभी ट्रेन निर्धारित अवधि के लिए 28 और 29 दिसंबर तक अलग अलग अप डाउन में रद्द रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here