कटिहार मोहन ठाकुर गिरोह का कुख्यात एवं 2 लाख का इनामी दुर्दांत अपराधी संजय ठाकुर को कटिहार पुलिस ने दबोच लिया है, एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि कुख्यात अपराधी संजय ठाकुर मोहन ठाकुर का ही भाई है, मोहन ठाकुर के जेल में रहने के कारण संजय ही उनके सिंडिकेट को चला रहा था, संजय ठाकुर के खिलाफ 14 हत्या, लूट, डकैती जैसे मामले दर्ज है, इसके अलावा भागलपुर में भी किडनैपिंग का मामला दर्ज है। बता दे 2 दिसंबर 2022 को भवानीपुर दियारा से बकिया दियारा तक मोहन ठाकुर गिरोह के गेंगवार में पांच लोगों को मौत के घाट उतार दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले से जुड़े दो दर्जन से भी अधिक आरोपियों को जेल भेज चुकी है, जिसमें संजय ठाकुर भी मुख्य आरोपियों में से एक है
















